चेहरे के दाग धब्बे हटाने की 6 बेस्ट होम्योपैथिक दवा: Chehre Ke Daag Dhabbe Hatane Ki Homeopathic Dawa

चेहरे के दाग धब्बे हटाने(झाइयों) की बेस्ट होम्योपैथिक दवा

चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा
चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा

क्या आप चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा की तलाश कर रहे हैं? अगर हा तो आज आप सही जगह पर आये हैं। आज हमने आपके लिए चेहरे के दाग धब्बे हटाने की 5 बेस्ट होम्योपैथिक दवा के विषय में ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के दाग धब्बे हटा सकते हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

चेहरे के दाग धब्बे हटाने की 5 बेस्ट होम्योपैथिक दवा


1. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए नेट्रम म्यूर होम्योपैथिक दवा के फायदे

क्या आपको पता हैं एकने और मुहांसे त्वचा पर ज्यादा तेल की वजह से होते हैं। इस एकने और मुहांसे समस्या को जड से खत्म करने के लिए Netrum mure एक सबसे बेस्ट और असरदार दवा हैं जिसके उपयोग से आप एकने और मुहांसे से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं। चेहरा सदा ही तेल की वजह से चिकना और चमकता रहता हैं, रोगी दुबला-पतला और कमजोर होता हैं। अच्छा खाना खाने के बाद भी वह कमजोर और दुबला-पतला ही रहता हैं, खून की कमी अक्सर होती हैं। धूप और गर्मी में सभी लक्षण बढ जाते हैं, खाने में नमक और नमकीन चीजे ज्यादा पसंद आती हैं।

2. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए हीपर सल्फ़र होम्योपैथिक दवा के फायदे

जब मुहांसे में दर्द हो और वह फोडे के प्रकार के हो, तब आपके एकने के लिए सबसे बेस्ट और असरदार Heapper sulfer होम्योपैथिक दवा रहेगी।

3. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए सिलीशिया होम्योपैथिक दवा के फायदे

चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा के रुप में आपके लिए यह Silisia दवा बेहद कारगर रहेगी, क्यूकी मुहांसे में प्स या मवाद बन रहा हो तो सिलीशिया एकने के लिए एक बेहद ही अच्छी और सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा के रुप में आपके लिए असरदार काम करेगी।

4. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए पल्सेटिला होम्योपैथिक दवा के फायदे

यह Pulsatila दवा बहुत हि प्रभावी हैं जब समस्या अधिक फॅट या वसा वाला खाना काने की वजह से हुई हो तो। यह पाश्चात्य खाना खाने की वजह से या फिर केक, पेस्टीज और आईस्क्रीम खाने की वजह से हो सकता हैं। यह दवा लडकियों के लिए बहुत अच्छा काम करती हैं, खास तौर पर जब उनको मासिक माहवारी में भी कोई समस्या हो तो। यह Chehare Ke Daag Dhabbe Hatane Ki Homeopathic Dawa उपरोक्त लक्षणो के साथ बहुत पावरफूल हैं।

5. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए नक्स वॉमिका होम्योपैथिक दवा के फायदे

जहाँ बात एकने और मुहांसे की आती हैं और पेट की समस्या की वजह से होति हैं, उस मुहांसे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपके लिए यह नक्स वॉमिका दवा बेहद असरदार और सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा के रुप में काम आती हैं। यह चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती हैं।

6. चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए एस्टेरिया रूबेन्स होम्योपैथिक दवा के फायदे

मुहांसे आम तौर पर किशोरावस्था में होते हैं और ठुड्डी और नाक के किनारे पर ज्यादा प्रमाण में पाये जाते हैं। इस परेशानी में इंसान चिंतीत, उत्तेजित और चिडचिडे स्वभाव का हो जाता हैं, महिलाओ में यौन इच्छा बढ जाती हैं। कब्ज प्रकार का मल त्याग स्पष्ट नहीं हैं, नक्स वोम की तरह कठोर, गोल मल के लिए अप्रभावी इच्छा। इन सारी समस्या से एकने हो जाते हैं और आपका चेहरा खराब दिखने लगता हैं। आपके इस परेशानी का हल लेकर हमने चेहरे के दाग धब्बे हटाने की होम्योपैथिक दवा को ऍड किया हैं, आपके लिए यह दवा बेहद मददगार हो सकती हैं।
इसे भी पढिए:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top