सांवली स्किन को गोरा करने के 12 सबसे बेस्ट उपाय: Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay

Table of Contents

सांवली स्किन को गोरा करने के घरेलू उपाय

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय


सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय आसान होते हैं, मगर हम उसे मुश्किल बना देते हैं, इसका कारण यह हैं की आप किसी का भी लेख पुरी तरह से पढ नहीं पाते हैं और अधुरी जानकारी लेकर Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay का उपयोग स्टार्ट कर देते हैं, इसलिये आपको फायदा नहीं होता हैं। तो आजका हमारा यह लेख पुरी तरह पढणे के बाद ही इसका लाभ उठा पायेंगे आप सभी, तो चलिये एक नजर सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय पर डालकर जानकारी हासील कर लेते हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

सांवली स्किन को गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे


1. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए बेसन और चंदन पाउडर के फायदे

Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay
Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay



सांवली स्किन को गोरा करने के लिए 4 चम्मच बेसन, आधा चम्मच चंदन पाउडर 1 चम्मच निंबू का रस, 1 चम्मच खिरे का रस और 1 चम्मच कच्चा दूध इन सबको अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लिजिए पेस्ट बनने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले। इसे लगाने के 15 मिनटं बाद साफ पाणी से धो ले और चेहरा टॉवेल से साफ कर ले।

2. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए गाजर के रस के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय



गाजर का रस का यह सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय Week में एक बार करने से सावली त्वचा पर निखार आता हैं। इसे तौयार करने के लिए 4 चम्मच गाजर के रस में 1 चम्मच मिल्क पावडर और 1 चम्मच निंबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता हैं। आधा चम्मच चीरौजी को दूध में पिसकर पेस्ट बना ले और फिर इसे आधे कप दूध में मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाये। इसे लगाने के 15 मिनटं बाद ठंडे पाणी से धो ले और इसे रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा का सांवलापन खत्म हो जाता हैं।

3. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए मुलतानी मिट्टी के फायदे

Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay
Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay



2 चम्मच मुलतानी मिट्टी 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच नारियल का पाणी, इन सभी चिजो को अच्छे से मिक्स करके गर्दन और चेहरे पर लगाये। इसे लगाने के 15 मिनट बाद ठंडे पाणी से साफ कर ले। यह सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय week में 2 बार करने से त्वचा और गर्दन का सांवलापन कम होकर स्किन गोरी होने लगती हैं।

4. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए शहद के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय



शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता हैं, शहद खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती हैं। सांवली स्किन को गोरा करने के लिए 1 छोटा चम्मच शहद ले और इसे अपने चेहरे पर लगाये। और 1 दिन में गोरापन इतना ज्यादा बढ़ा देगा ये नुस्खा की सुन्दरता की सीमा नही रहेगी//गोरा होने के उपाय का असर जल्द ही दिखने लगेगा।

5. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए पपीता के फायदे

Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay
Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay



वैसे तो पपीते की तासिर को गर्म माना जाता हैं, लेकिन इसमे भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामीन-A होता हैं। इसलिये पपीता खाने के साथ ही इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन कम होने लगता हैं और चेहरे पर चमक आने लगती हैं।

6. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए गुलाब जल के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय



गुलाबजल का उपयोग सालो से Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay के तौर पर किया जाता आया हैं। गुलाबजल का उपाय सबसे सस्ता और चेहरे को गोरा करने का आसान घरेलू उपाय हैं, घर पर ही गुलाबजल बनने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पाणी में डाले और उसे पिसकर उसका गुदा निकालकर चेहरे पर लगाने से आपको जल्द ही फायदे नजर आने लगेगे।

7. सांवली स्किन को गोरा करने के लिए दही के फायदे

Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay
Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay



दही कई तरह के पोषण तत्वो से भरपूर हैं, दही खाने और लगाने से दोनो का फायदा चेहरे पर दिखाई देता हैं। रोज सुबह 1 चम्मच दही लेकर चेहरे पर मसाज करे, और कुछ समय बाद यह सुखने के बाद चेहरे को धो ले। इस Sawli Skin Ko Gora karne ke Upay को नियमित रुप से करने पर रंग गोरा हो जाता हैं और आपके चेहरे से पिंपल्स भी खत्म हो जाते हैं।

8. सांवली स्किन के लिए आलू का रस के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय

आलू की रेसिपी चेहरे के कालेपन को दूर करने में मददगार साबित होता हैं। आलू में ऐसे बहुत सारे पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे की विटामीन-C जो हमारे चेहरे में मौजुद डार्क सर्कल और काले धब्बे को हटाने में मदद मिलती हैं। आलू के लगातार उपयोग से चेहरे का कालापण या सावलापण आसानी से दूर हो जायेगा इसका सही इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कच्चे आलू का रस मिक्सर के माध्यम से निकाल ले और फिर उस रस को अपने हाथो की मदद से चेहरे पर लगाये।

9.  सांवली स्किन के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय

एलोवरा जेल को बहुत सारे त्वचा से जुडी समस्याओ को ठीक करने का असरदार उपाय माना जाता हैं। इसमे प्रचूर मात्रा में सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन, मिनरल, विटामिन, अमीनो एसिड और सैपोनिन पाया जाता हैं जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैं सबसे पहले लगभग 1 चम्मच एलोवेरा जेल को 1 चम्मच ब्राऊन शुगर में अच्छे से मिला ले फिर अपने चेहरे पर लगाये। कुछ देर बाद साफ पाणी से चेहरे को साफ कर ले। इस घरेलू उपाय को Week में दो बार इस्तेमाल करें।

10.  सांवली स्किन के लिए केले के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय

केला एक ऐसा फल हैं जिसका इस्तेमाल अधिकतर जिम करने वाले लोग करते हैं और केले में बहुत सारे ऐसे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो हमारे शरीर में मसल्स और वजन बढाने में मदद करते हैं। साथ ही आपके चेहरे पर निखार लाने में मददगार साबित हो सकता हैं, और अपने चेहरे पर अच्छे से निखार पाने के लिए 1 केले को पिसकर दूध में मिला ले। फिर आप अपने हाथो से चेहरे पर लगाये, लगाने के 10 मिनटं बाद अपने चेहरे को ठंडे पाणी से धो ले।

11.  सांवली स्किन के लिए खीरा के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय

चेहरे का कालापण दूर करने के लिए खिरे के का इस्तेमाल गुणकारी साबित होता हैं। खिरे में ज्यादा पाणी पाया जाता हैं जो हमारी स्किन को हायड्रेट करने के लिए मदद करता हैं जिससे हमारे चेहरे से रुखापण दूर होने में मदद मिलती हैं। यह सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय में से सबसे कारगर खिरे का उपाय हैं क्यूकी यह बोहत आसान हैं, 1 खिरे को टुकडो में काट ले फिर एक कटोरी लेकरं खिरे को पाणी में उबाल ले। उबले हुई पाणी को ठंडा करने के बाद उस पाणी से अच्छे से अपने चेहरे को धो ले, आप इसका रोजाना उपयोग कर सकते हैं।

12.  सांवली स्किन के लिए नींबू के फायदे

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय

निंबू का इस्तेमाल करकर भी आप अपने चेहरे मपर निखार ला सकते हैं, इसमे ब्लिचिंग एजेंट के गुण पाये जाते हैं। जो त्वचा को निखारने में साहायक होता हैं और इस निंबू से चेहरा गोरा करने का उपाय करने के लिए निंबू का रस निकाल ले एक कटोरी में उसके बाद उसमे शहद को मिलाकर 10 मिनटं के लिए चेहरे पर लगाकर छोड दे। 10 मिनटं बाद चेहरे को गुणगुणे गर्मपाणी से धो ले।

सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सांवले रंग को गोरा करने के लिए क्या करें?

सांवले रंग को गोरा करने के लिए एक सेब का रस निकालकर गुलाबजल में मिलाये और इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद धो ले।

हमेशा के लिए गोरा होने के लिए क्या करें?

हमेशा गोरा होने के लिए हल्दी और दूध, आलू, मसूर की दाल, नींबू और टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सांवली त्वचा को कैसे निखारें?

सावली त्वचा को निखारने के लिए निंबू और शहद का फेस लगाते रहिये।

सांवली त्वचा पर क्या लगाएं?

सावली त्वचा को निखारने के लिए निंबू और शहद का फेस लगाये, इससे जल्द ही सावला रंग निखरने लगेगा।

7 दिनों में घर पर गोरी और चमकती त्वचा कैसे पाएं?

7 दिनों में घर पर गोरी और चमकती त्वचा पाने के लिए हल्दी और दूध को मिक्स करके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

इसे भी पढिए:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top