फेस (चेहरे) के गड्ढे भरने के आसान तरिके
हॅल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस चेहरे के गड्ढे भरने के घरेलू उपाय ब्लॉग पोस्ट में तो आज के इस आर्टिकल में आपको बहुत ही आसान तरिके से चेहरे के गड्ढे भरने के 10 घरेलू उपाय यहाँ पर मिलने वाले हैं। तो चलिये देखते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
स्किन के गड्डे भरने के आसान घरेलू नुस्खे: चेहरे के गड्ढे भरने के 100% उपाय
1. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए प्याज के फायदे
प्याज का रस आपके Chehre Ke Gadde Bharne Ke Gharelu Upay के लिए बढिया उपाय हो सकता हैं। प्याज का अर्क आपके लिए एक और बढ़िया विकल्प है। बायोफ्लेवोनोइड्स के साथ, जैसे कि सेफेलिन और केम्पफेरोल, प्याज का अर्क केवल कुछ हफ्तों के बाद, बाहरी उपयोग के साथ, निशान और पिंपल्स के गड्ढे को कम करने के लिए जाना जाता है। प्याज का अर्क मुंहासों से लड़ने के लिए भी बेहतरीन है। इसमें ऐसे गुण होते हैं जो सूजन, लालिमा और खराश को कम करते हैं।
2. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए दही और नींबू के फायदे
दही और नीबू दोनों ही नेचर में खट्टे होते है पर अगर इसका सही से इस्तेमाल करोगे तो बजार में जो महंगे से महंगे चेहरे के गड्ढे भरने वाली क्रीम आती है उस से भी बेहतर आपको रिजल्ट मिल जायेगा लेकिन। इस चेहरे के गड्ढे भरने के घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आपको सिर्फ 1 कप ताजे दही में 1 चमच नीबू का रस ये मिक्स कर लेना है और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा लेना है। इस से चेहरे के गड्ढे भी मिटने में मदत मिल जाएगी और डार्क सर्कल, मुहाँसे, दाग धब्बे को भी हल्का करने के लिए इस पेस्ट का इस्तेमाल होता है ।
3. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए बेसन के फायदे
इस पैक को तैयार करने के लिए आपको थोड़ा सा शहद, नींबू का रस और गुलाब जल ये चाहिए होगा तो इन सब को अचे से मिक्स कर लेना है और एक पेस्ट आपको बना लेना है। बेसन से बने फेस पैक के बारे में आपने इस से पहले भी सुना ही होगा। ये फेस पैक कोई आज का खोज नहीं है बलकि हजारो सालो से एक हेल्थी स्किन के लिए बेसन से बने पैक का उपयोग ये समय समय पर किया जाता है। अब इस तैयार पॅक को अपने चेहरे पर लगाये और इसे आधे घंटे के लिए छोड दे, फिर बाद में गुणगुणे पाणी से चेहरे को धो ले।
4. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए नींबू जूस के फायदे
नींबू का जूस गर्मी में बॉडी को ठंडक देना का काम करता ही है उसके साथ ही इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह चेहरे के गड्ढे भरने वाली क्रीम की तरह ही काम करता है। चमकती त्वचा के लिए घर पर फेस पॅक बनाने का तरीका भी बहुत आसान है आपको सिर्फ एक चमच नीबू के रस में थोड़ा सा शहद मिक्स कर के ये पेस्ट को स्किन पर दिन में 2 से 3 बार लगाना है बाद में पानी से धो लेना है बस इतना ही आपको करना है।
5. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए संतरे का रस के फायदे
संतरे के रस में कितनी ताकद होती है ये आपको अलग से बताने की जरुरत तो नहीं है पर क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल किया जाये तो आपके फेस के गड्डे भरने की क्रीम का इस्तेमाल करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। पर इसके लिए आपको इसका रस नहीं चाहिए आप जो इसके छिलके फेक देते हैं उसको धूप में अच्छे से सूखा लेना है। उसको अच्छी तरह से पीस लेना है बाद में उस पाउडर में थोड़ा गुलाबजल मिक्स करके उसका पेस्ट बना लेना है अगले कुछ दिनों तक ये पेस्ट आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क देखने को मिल जायेगा।
6. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए दालचीनी के फायदे
दालचीनी का इस्तेमाल मसाले वाली चाय, भोजन का टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है, दालचिनी का इस्तेमाल फेस के मार्क्स हटाने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए आपको 2 चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है और ये जो पेस्ट तैयार हो जायेगा इसको अपने फेस पर या फिर जहा जहा पिंपल्स मार्क्स है वह पर इस पेस्ट को सिर्फ 25 से 30 मिनिट के लिए लगा के छोड देना है । बाद में साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है, यह प्रोसेस आपको कुछ दिनों तक रीपीट करना हैं, ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनो रिजल्ट दिखने लगेगा।
7. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए चंदन पावडर के फायदे
इसका इस्तेमाल करने से पहले आप जो चंदन का पाउडर ले रहे हो वो शुद्ध है या नहीं ये देख लीजिये क्यूकी आज कल नकली चंदन की पाउडर मिल रही है। एक बार शुद्ध चंदन पाउडर मिलाने के बाद उसमे थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स कर लेना है और इसका एक पेस्ट तैयार कर लेनी है फिर इसको रात को सोने से पहले इसको लगाना है। अगली सुबह हलके गर्म पानी के साथ साफ़ कर लेना होगा। ये प्रोसेस आपको एक WEEK में करीब 3 बार ही करना चाहिए वो भी 1 दिन का गॅप लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
8. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए शिया बटर के फायदे
हम सभी जानते हैं कि शिया बटर महिलाओं को खिंचाव के निशान को रोकने या खत्म करने में मदद करता है, तो यह निशान पर काम क्यों नहीं करेगा? अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए और इसे मॉइस्चराइज करने के लिए इसे रोजाना लगाएं। अगर आपको अनफ़िल्टर्ड कच्चा शीया बटर मिल जाए, तो किसी भी परिष्कृत संस्करण के बजाय इसके इस्तेमाल करें। आमतौर पर रिफाइंड का मतलब है कि कोई भी पोषक तत्व टूट गया है या नष्ट हो गया है। स्टोर से खरीदे गए कुछ ब्रँड्स आमतौर पर परेशानी निर्माण करते हैं क्योंकि उन्होने इस में खुशबू और अन्य योजक जोड़े होते हैं।
9. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए नारियल तेल के फायदे
वास्तव में, कोई भी तेल तब तक काम कर सकता है जब तक वह ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होता है, ये आपकी स्किन की चमक को बहाल करने के लिए त्वचा में प्रवेश करते हैं और मॉइस्चराइज़ करते हैं। नारियल का तेल इसके लिए विशेष रूप से अच्छा है और यहां तक कि कुछ लोग अपने दैनिक आहार में भी शामिल करते है।
नारियल तेल का उपयोग करने का आसान तरीका? अपने चेहरे को प्राकृतिक रूप से गोरा और खुबसूरत बनाए रखने के लिए सुबह के समय अपनी आंखों के नीचे, अपने होठों और भौहों पर लगाएं। नारियल के तेल का उपयोग केवल उस जगह पर करे जहां आपको स्किन प्रॉब्लेम्स हो। यदि आप अपने उपयोग को नियंत्रित नहीं करते हैं तो बहुत ज्यादा नारियल तेल यहां और वहां ब्रेकआउट का कारण बन सकता है।
10. चेहरे के गड्ढे भरने के लिए एप्पल साइडर सिरका के फायदे
एप्पल साइडर विनेगर को क्लीनिंग से लेकर स्किन की देखभाल तक हर चीज के लिए एक प्राकृतिक घटक के रूप में जाना जाता है। मुंहासों के निशान का इलाज करने के लिए इसे शेहद में मिलाकर लगाएं, फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सबसे बेस्ट परिणाम देखणे के लिए इसे दिन में तीन बार चेहरे पर लगाए।
एक क्यू-टिप लें और इसे एसीवी में फिर पानी में थोड़ा सा पतला करने के लिए भिगोएँ, और इसको उभरे हुए फुंसी पर थपथपाएँ (सावधान रहें: यह एक सेकंड के लिए चुभ सकता है)। यह लालिमा को कम करने और किसी भी व्हाइटहेड्स को बनने से रोकने में मदद करेगा।
इसे भी पढिए:-
- पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम
- काले दाग हटाने वाली 12 सबसे बेस्ट क्रीम
- विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- प्लम विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- पतंजली एंटी रिंकल क्रीम के फायदे और नुकसान
- पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान
- चेहरे के पिंपल्स हटाने के लिए 12 सबसे बेस्ट क्रीम
- गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- पिगमेंटेशन के लिए 7 सबसे बेस्ट विटामीन-सी सिरम