माथे का कालापन हटाने के घरेलू उपाय
आज हम माथे का कालापन हटाने के लिए 13 घरेलू उपाय को आजमाते हैं।
Mathe Ka Kalapan Hatane ke Upay |
माथे का कलापण चेहरे की सुंदरता को फिका करने का काम करता हैं, यह बात हम जाणते हैं इसलिए हमने आपके लिए Mathe Ka Kalapan Hatane ke Upay की खोज करके आपके पैसे बचाने की सोच ली और आपके लिए कुछ माथे का कालापन हटाने के उपाय लेकर हाजीर हो गये तो चलिये देखते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
Home Remedies to Remove Blackness of Forehead in Hindi
1. माथे का कालापन दूर करने के लिए हल्दी के फायदे
त्वचा को साफ करने में हल्दी के गुण तेजी से काम करते हैं। सबसे पहले 1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पानी के साथ इसका गाढा पेस्ट बना ले। पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपने माथे पर लगाकर 10 मिनटं के लिए छोड दे और 10 मिनटं होने के बाद इसे पानी से धो ले।
2. माथे का कालापन दूर करने के लिए बादाम तेल के फायदे
सावली त्वचा को गोरा बनाने के लिए बादाम का तेल बेहद फायदेमंद होता हैं, इसके साथ-साथ बालो के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता हैं। माथे का कालापण दूर करने के लिए आप बादाम के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी में बादाम का तेल, दूध का पावडर और शहद मिला ले। अब इसका पेस्ट बना ले यह पेस्ट तैयार हो जाये तब इसे अपने माथे पर लगाकर सुखने के लिए छोड दे। यह सुखने के बाद इसे साफ पानी से धो ले। इसका रोजाना उपयोग करने से आपके माथे का कालापण कुछ ही दिनो में कम हो जायेगा।
3. माथे का कालापन दूर करने के लिए शहद के फायदे
टॅनिंग दूर करने के लिए पपीते के गुदे में शहद डालकर मिलाये और माथे पर 10 से 15 मिनटं लगाकर सुखने के लिए छोड दे। यह सुखने के बाद इसे धो ले, इससे स्किन टोन इवन होगी और माथा चेहरे की बाकी स्किन के रंग में ही ढलं जायेगा।
4. माथे का कालापन दूर करने के लिए ओट्स और छाछ के फायदे
ओट्स और छाछ का स्क्रब त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाकर कालापण दूर करने में मददगार होता हैं। ऐसे में 2 चम्मच ओट्स में 2 से 3 चम्मच छाच मिक्स करके चेहरे पर लगाते हुए हलके हाथो से मसाज करे। फिर 20 मिनटं बाद साफ पानी से चेहरा धो ले।
5. माथे का कालापन दूर करने के लिए कच्चा दूध के फायदे
माथे का कालापण दूर करणे के लिए कच्चे दूध को रुई की मदत से लगाये और दूध माथे पर जबतक सुख न जाये तबतक लगाए रखे और इसके बाद साफ पानी से माथे को धो ले।
6. माथे का कालापन दूर करने के लिए सौंफ के फायदे
सौंफ ना सिर्फ हमारे सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्की यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। सौंफ खाने से शरीर में जमीं गंदगी बाहर निकलती हैं और खून साफ होता हैं। आप आपके रोजाना खाने के या फिर रात के खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ खाने से आपके माथे का कालापण कुछ ही दिनो में दूर हो जायेगा।
7. माथे का कालापन दूर करने के लिए खीरा के फायदे
आप माथे का कालापन दूर करने के लिए खिरे के रस का उपयोग कर सकते हैं। त्वचा के लिए खिरे का रस बेहद फायदेमंद होता हैं, इसे चेहरे पर लगाने से टॅनिंग और डार्क सर्कल्स को दूर करणे में मदद मिलती हैं। चेहरे का कालापन दूर करने के लिए खिरे का रस लगाकर हलके हाथो से मसाज करे और आधे घंटे के बाद चेहरे को पानी से धो ले। रोजाना ऐसा करने से आपके माथे का कालापण जल्द ही साफ होगा।
8. माथे का कालापन दूर करने के लिए नींबू का रस के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
नींबू का रस अपनी उच्च विटामिन-C सामग्री के कारण त्वचा को चमकदार बनाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। ताजा नींबू का रस सीधे अपने माथे के काले हिस्से पर लगाएं अब इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
9. माथे का कालापन दूर करने के लिए दही के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। सादे दही को अपने माथे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें और हल्के हाथों से गोलाकार गति में मालिश करें।
10. माथे का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा जेल के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
एलोवेरा जेल अपने सुखदायक और उपचार गुणों के लिए जाना जाता है। ताजा एलोवेरा जेल को अपने माथे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें।
11. माथे का कालापन दूर करने के लिए बेसन का स्क्रब के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
बेसन, पानी और एक चुटकी हल्दी का उपयोग करके स्क्रब बनाएं। अब इस स्क्रब को माथे पर मसाज करते हुए लगाते, हुए इस मिश्रण को अपने माथे पर धीरे से रगड़ें। इस स्क्रब को लगाने के 10 से 15 मिनट बाद इसे धो लें।
12. माथे का कालापन दूर करने के लिए आलू का रस के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
आप सभी को तो पता ही है की आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। आलू से रस निकालें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं इसे लगाने के के बाद धोने से पहले इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
13. माथे का कालापन दूर करने के लिए नारियल का तेल के फायदे
माथे का कालापन हटाने के उपाय |
नारियल का तेल मॉइस्चराइजिंग है और समय के साथ काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। अपने माथे पर थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल लगाएं और इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह इसे धो लें ऐसा करने से आपके माथे का कालापन दूर होने लगेगा।