Hotho Ka Kalapan Dur Karne Ka Lip Balm in Hindi
अगर आपको होंठो को पिंक और सॉफ्ट बनाना हैं तो, इस होठों का कालापन दूर करने का लिप बाम ब्लॉग पोस्ट को पुरी तरह सर पढिए। यह लीप बाम होंठो से कालापन, पिंगमेंटेशन हटाकर उनको सॉफ्ट और गुलाबी बनाते हैं, जिससे आपके होंठ काफी आकर्षण दिखने लगते हैं। तो चलिये एक नजर देख लेते हैं Hotho Ka Kalapan Dur Karne Ka Lip Balm की लिस्ट।
{getToc} $title={Table of Contents}
Lip Balm to Remove Dark Lips in Hindi
1. जस्ट हर्ब्स टिंटेड लिप बाम के फायदे
होठों का कालापन दूर करने का लिप बाम में यह Just Herbs Tinted Lip Balm आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं। यह लीप बाम काफी अच्छी क्वालिटी वाला लीप बाम हैं, इस लीप बाम को महिलाओ के साथ-साथ पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पीच कलर में मिलता हैं। यह लीप बाम SPF-20+ के गुणो के साथ आता हैं, जो लिप्स को डार्क से ब्राईट करने में मदद कर सकता हैं। इस लीप बाम के इस्तेमाल से आपके लिप्स लॉन्ग लास्टिंग हाईड्रेट रहा सकते हैं, यह लिप्स को सन डॅमेज से प्रोटेक्शन देने में काफी फायदेमंद माना जाता हैं।
2. शुगर पॉप पौष्टिक लिप बाम के फायदे
यह Sugar Pop Nourishing Lip Balm महिलाओ के लिए काफी अच्छा हैं, इस लीप बाम का इस्तेमाल सभी टाईप के लिए अच्छा साबित होता हैं। यह लीप बाम इंटेस हाइड्रेशन देने के साथ-साथ UV प्रोटेक्शन भी देता हैं। यह चेरी रेड कलर में आता हैं, और यह कई नॅचरल गुणो से भरपूर और आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आता हैं। रिच कलर शेड के साथ आप इस लीप बाम को लिपिस्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आपके होंठ सॉफ्ट और ग्लॉसी हो सकते हैं, यह लिप्स को अल्टीमेट केयर देता हैं।
3. निविया फ्रूटी बेरी शाइन लिप बाम के फायदे
यह Nivea Lip Balm, Fruity Berry Shine ब्रँडेड और बेस्ट लीप बाम हैं, यह लीप बाम होंठोवको सॉफ्टवेअर बनाने में काफी मददगार माना जाता हैं। इस लीप बाम को उपयोग करने वाले यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दि हुई हैं, और यह होठों का कालापन दूर करने का क्रीम ब्रँडेड और बेस्ट लीप बाम हैं। यह लीप बाम पर्पल शेड में आता हैं और यह लिप्स को नॅचरल मॉइस्चर भी देता हैं। इसका लिपिस्टिक शेप के साथ शेड भी काफी शानदार हैं, स्मूद एप्लीकेशन वाला लीप बाम हैं। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हैं, यह आपके होंठो को 24 घंटे तक कोमल और मुलायम बनाये रख सकता हैं। इसे आप आसानी से अपने साथ कॅरी भी कर सकती हैं।
4. मेबेलिन न्यूयॉर्क लिप बाम के फायदे
अगर आप अपने लिप्स को मॉइस्चराइज और स्मूद बनाये रखना चाहती हैं तो यह Maybelline New York Lip Balm आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता हैं। समर सीजन में यह लीप बाम आपके होंठो को सन डॅमेज से प्रोटेक्शन देने में मददगार साबित हो सकता हैं। यह कलर चेंजिंग लीप बाम हैं और इसके इस्तेमाल से लिप्स सॉफ्ट होणे के साथ-साथ सन डॅमेज से प्रोटेक्शन भी मिल जाता हैं। यह लीप बाम युनिक कलर चेंजिंग क्वालिटी वाला हैं और यह लिंप्स को पुरी तरह मॉइस्चराइज रखने के साथ ही सॉफ्ट बना सकता हैं, इस लीप बाम में SPF-20 की खुबीया शामिल हैं।
5. लैक्मे लिप लव गेलैटो चैपस्टिक लिप बाम के फायदे
होंठो को कोमल और मुलायम बनाने के लिए आप इस Lakmé Lip Love Gelato Chapstick को ट्राय कर सकती हैं। यह होठों का कालापन दूर करने का लिप बाम क्रिमी फिनिशिंग देने वाला हैं, और इसका बेरी मिंट कलरकाफी शानदार हैं। यह SPF-15 वाला बेस्ट लीप बाम हैं, और इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हैं। 4 वाइब्रेंट शेड्स के साथ आने वाल यह लीप बाम हार्मफूल सन रेज से भजी प्रोटेक्शन देता हैं। यह टिंटेड लीप बाम अच्छी क्वालिटी वाला हैं, और इसके इस्तेमाल से लिप्स को 22 घंटे तक मॉइस्चर मिलता हैं। यह लिप्स को डार्क होणे से भी बचाता हैं।
6. लिप स्क्रब ब्यूटी बाय अर्थ लिप बाम के फायदे
होंठो से अगर डेड अंकिन हटानी और उनको एकदम सॉफ्ट और पिंक बनाना हैं तो आप यह Lip Scrub Beauty by Earth का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्क्रब पुरी तरह ऑरगॅनिक हैं और USDA से अप्रूव्ह हैं, और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं जिसकी मदद से अपने काले होंठो को कोमल और मुलायम बना सकती हैं।
होठों का कालापन दूर करने का लिप बाम पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कौन सा लिप बाम लिप्स को कलर देता है?
अगर आप लिप्स को मॉइस्चराइज रखने के साथ ही कलर देने के लिए लीप बाम लेना चाहती हैं तो इम ब्लॉग पोस्ट को जरूर चेक कर सकती हैं, ये सभी लीप बाम लिप्स को अच्छा कलर देती हैं।
क्या कलर चेंजिंग लिप बाम बढ़िया होते हैं?
जी हा, कलर चेंजिंग लीप बाम लिप्स को ज्यादा आकर्षण बना सकते हैं, कलर चेंजिंग लीप बाम लिप्स के PH के हिसाब से कलर चेंज करते हैं।
क्या लिप बाम से होठों का कालापन कम हो सकता है?
जी हा, लीप बाम से होंठो का कालापन कम हो सकता हैं, और अच्छे रिजल्ट के लिए आप हाई SPF वाला लीप बाम ट्राय कर सकती हैं।