Baal Badhane Wale 12 Sabse Tej Hair Oil: सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?

Table of Contents

बाल बढ़ाने वाला सबसे बेस्ट तेल कौन सा है?

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai



क्या आप इन Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai से रोजाना मसाज करके बाल, लंबे, घने, और चमकदार बनाना चाहते हैं। साथ ही झडते बालो और टूटणे जैसी समस्या कम करना चाहते हैं तो और झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है। यह पता नहीं हैं तो आज के इस बालो के लिए नंबर वन तेल ब्लॉग पोस्ट में पता चल जायेगा तो चलिए देखते हैं।


{getToc} $title={Table of Contents}

12 BEST Balo Ke Liye No One Tail in Hindi


1. मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

यह Mamaearth Onion Hair Oil for Hair Growth अपने आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स में चलते हिंदुस्थान में एक ब्रँड बन चुका हैं, और हमारे हिंदुस्थान की जनता का इस कंपनी ने दिल जीत लिया हैं इसी लिए इस Mamaearth कंपनी को दोनो हाथो से जनता का प्यार मिलता जा रहा। हर्बल तत्वों से बना मामाअर्थ का यह हेयर ऑयल आपके बालो के लिए सबसे बेस्ट हेयर ऑयल साबित होगा। इस तेल में प्याज के बीज का तेल, रेडेंसिल, सूरजमुखी तेल, आंवला तेल, हिबिस्कस तेल, भृंगराज तेल और बादाम तेल के मिश्रण से इसे बनाया जाता हैं।

इस मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के नियमित उपयोग से बालो का झडना कम होकर बालो का अच्छेसे विकास होने में मदद मिलती हैं। कपंनी का कहना हैं की उनके सभी प्रॉडक्ट प्राकृतिक रुप से तैयार किए गये हैं और पुरी तरह से सल्फेट, पैराबेन, SLS, खनिज तेल, पेट्रोलीयम, रंजक और सिंथेटिक खुशबू से मुक्त हैं। इसका मतलब यह हैं की यह Mamaearth Onion हर्बल हेयर ऑयल आपके बालो के लिए 100% सुरक्षित हैं।

2. पैरशूट एडवांस्ड जैस्मिन कोकोनट हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

अगर आप बालों के लिए कौन सा तेल नंबर वन है? पूछोगे तो हमारा जवाब यह Parachute Advanced Jasmine Coconut Hair Oil रहेगा क्यूकी आप सभी जाणते हैं की इस तेल की खुबीया किस प्रकार की हैं और यह काम कैसें करता हैं। यह पैरशूट एडवांस्ड जैस्मिन कोकोनट हेयर ऑयल एक नॉन-ग्रीसी नारियल तेल हैं और यह तेल नॉर्मल और ऑयली बालो के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता हैं। इस कंपनी का यह दावा हैं की यह तेल आपके बालो को गहराई तक पोषण प्रदान करता हैं और साथ ही उन्हे बढाने के लिए मदद करता हैं।

3. मिस्ट & डियू हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

इस Mist & dew Hair Therapy Oil को बनाने के लिए कोल्ड प्रेस्ड कोकोनोट ऑयल, अलमेंड ऑयल, कस्टर्ड ऑयल, विटामिन-E और रोजमेरी एसेंशियल ऑइल्स, एक्सट्रैक्ट फ्रॉम, 18 प्रकार के हर्ब्स जैसे आमला, अनियन, करी लीव्स, हिबिस्कस वगैरह को मिलाके बनाया जाता हैं। कपंनी ने इसे 2 बेहतरीन हेयर ऑयल और हर्ब्स के मिश्रण से इस हेयर ऑयल को तैयार किया गया हैं। इसके उपयोग से आपको खुद-ब-खुद पता चल जायेगा की इस हेयर ऑयल के कितने फायदे हैं।

4. इंदुलेखा भृंगराज ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

इस Indulekha कंपनी का दावा हैं की Indulekha Bringha Oil 100% प्राकृतिक जडी-बुटीयो से बना हैं जो 4 महिनो के भितर बालो को घना, मजबूत और लंबा बनाने में हमारी मदद करता हैं। इस वजह से बालो के लिए सबसे बेस्ट तेल कौन सा हैं? इस सवाल ला जवाब हैं की इंदुलेखा का यह हेयर ऑयल, क्यूकी इस तेल में मौजुद सामग्री की अगर बात करें तो यह भृंगराज से समृद्ध हैं, जिसे आयुर्वेद में केशराज के रुप में जाना जाता हैं। साथ ही इसमे आवला, वधाता, और श्वेतकूटज के आयुर्वेदिक गुण पाये जाते हैं।

Dandruff और बाल झडने की समस्या के लिए यह इंदुलेखा भृंगराज ऑयल बढिया काम करता हैं। यह हेयर ऑयल विटामीन-C और प्रोटीन का एक बोहत ही अच्छा स्तोत्र हैं। खोपडी के रक्त परीससंचरण को बढावा मिलने से बालो की ग्रोथ अच्छे से हो पाती हैं, और यह इसे काम को पुरा करने में मदद करता हैं।

5. डाबर आलमंड हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai


यह Dabur Almond Hair Oil काफी पुराना और भरोसेमंद ब्रँड हैं, और यह तेल आपके बालो को होने वाले नुकसान से बचाकर रखता हैं। साथ ही बालो को स्वस्थ बनाने के लिए मदद करता हैं, यह डाबर आलमंड हेयर ऑयल बालो को मुलायम, चमकदार और चिकना बनाये रखता हैं।

6. वाव 10 इन 1 मिरेकल हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

इस Wow 10 in 1 Miracle Hair Oil को बनाने के लिए कॉल्ड प्रेस एक्स्ट्रा वर्जिन ऑयल, हार्मोन, आर्गन, जोजोबा, ग्रेपस सीड एंड सैफ्लावर ऑयल, भृंगराज एक्सट्रैक्ट, विटामिन-E, और रोजमेरी टी ट्री ऐसा इट एसेंटाइल ऑयल का उपयोग होता हैं। आप इस वाव 10 इन 1 मिरेकल हेयर ऑयल को बोहत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको सिर्फ इसे स्प्रे जैसे इस्तेमाल करणा हैं और फिर कंगी कर लेनी हैं।

7. WOW स्किन सायंन्स ओनियन हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

बालो के लिए सबसे बेस्ट हेयर ऑयल इस WOW Skin Science Onion Hair Oil को भी कहा जा सकता हैं। यह पोषण तत्वों से भरपूर तेल हैं जो सुस्त, बेजान, और कमजोर बालो को मजबुती प्रदान करता हैं। इस हेयर ऑयल में बादाम का तेल, अरंडी का तेल, जोजोबा, जैतून और नारियल तेल का एक परिपूर्ण मिश्रण हैं जो 100%कोल्ड प्रेस्ड और प्राकृतिक वनस्पती तेल के साथ तैयार किया जाता हैं।

जिसमे हमे किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल देखणे को नहीं मिलते हैं, और यह तेल सभी प्रकार कर बालो के लिए प्रभावी रुप से काम करता हैं। चाहे आपके बाल घुंघराले, सीधे बनावट वाले, घने, पतले कलर किए हुए हो इसका उपयोग आप बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। इस WOW स्किन सायंन्स ओनियन हेयर ऑयल में विटामीन, प्रोटीन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण मिलते हैं जो बालो के झडने की प्रक्रिया को धिमा करके बालो को फिर से बढाने में मदद करता हैं।

8. हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

यह Himalaya Herbal Anti Hair Fall Hair Oil एक प्राकृतिक हेयर ऑयल की तरह ही माना जाता हैं जो आपके बालो को बढने में मदद करता हैं। इस हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल में कई सारे प्राकृतिक तत्व मौजुद हैं जैसे की नीम, और आवला हैं जो आपके बालो की जडो से लेकरं सिर तक मजबूत बनाये रखने में मददगार साबित होता हैं। इसके साथ ही ये तेल बालो को पोषण प्रदान करने का काम करता हैं और इसमे मौजुद नीम और आवला आपके बालो की रुसी को दूर करने के लिए मदद करता हैं।

9. इको क्रेडल हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

यह Eco Cradle Hair Oil बनाने के लिए कोकोनट ऑयल, राइस ब्रान ऑयल, रोजमेरी, पिपरमिंट, लेवेंडर ऑयल, अलमेंड ऑयल के मिश्रण से बनाया जाता हैं। इन सभी हेयर ऑयल के मिश्रण से बना यह एक इको क्रेडल हेयर ऑयल बालो को पर्याप्त पोषण देने के साथ बालो की हर तरह की समस्या जैसे बालो का झडना, डैंड्रफ, दो मुहें बालो की समस्या को दूर करने 100% कारगर हैं।

10. नवरत्न आयुर्वेदिक कूल हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

यह Navratna Ayurvedic Cool Hair Oil ठंडा ठंडा कूल कूल नाम से मार्केट में प्रचलित हैं और यह हर हिंदुस्थान के घर राज करने वाले हेयर ऑयल हैं। यह एक बहूउपयोगी तेल हैं इस तेल के उपयोग से सिरदर्द, थकान, तणाव, और निंद न आणा, जैसी कई समस्याओ को दूर करने के लिए काम आता हैं।

11. सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai

यह Sesa Ayurvedic Hair Oil 100% प्राकृतिक सामग्रीयो से बनाया जाता हैं। इसमे 18 प्रकार की जडी-बुटीया और 5 प्रकार के 5 हेयर ऑयल हैं और यह अत्याधिक प्रभावी हैं क्यूकी यह बालो की जडो को पोषण देकर और संक्रमण को रोककर बालो के स्वास्थ और बनावट में सुधार करता हैं। यह न केवलं क्षतिग्रस्त बालो की मरम्मत करता हैं बल्की उन्हे मुलायम, चिकना और चमकदार बनाता हैं।

इस सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल में रसोट, नीम के बीज, यष्टिमधु, गेहूं के बीज का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल, नील का तेल, नींबू का तेल, सुधा धतूरा, करण बीज और भृंगराज के गुण मिलते हैं। इस तेल की यह खास बात हैं की इसे दूध के साथ औषधीय जडी-बुटीयो को उबालने के साथ बनाया जाता हैं। यह हेयर ऑयल आपके डैंड्रफ पर भी कारगर साबित होता हैं और इस तेल से सिर की मालिश करने से मानसिक शांती मिलती हैं और तणाव और सिरदर्द से राहत मिलती हैं।

12. अर्बन बोटानिक्स प्योर कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल के फायदे

Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai
Sabse Tej Baal Badhane Wala Tel Kon Sa Hai



इस UrbanBotanics Pure Cold Pressed Olive Oil में विटामीन-A, विटामीन-E और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। यह सब तत्व बालो को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। इस तेल को थोडा गरम करके बालो पर लगाने से आप जल्दी परिणाम मिलेंगे, आप इस हेयर ऑयल को स्किन पर भी लगा सकते हैं।

बालों के लिए कौन सा तेल नंबर वन है पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?

सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल अरंडी का तेल हैं जो बालो को लंबा, घना करने के लिए सबसे बेस्ट साबित होता हैं।

भारत का नंबर 1 हेयर ऑयल ब्रांड कौन सा है?

भारत का नंबर 1 हेयर ऑयल ब्रांड ब्रिंगराज हेयर ऑयल, कामा आयुर्वेद ब्रिंगडी हेयर ऑयल, इंदुलेखा भृंगराज ऑयल, आलमंड हेयर ऑयल, नवरत्न आयुर्वेदिक कूल हेयर ऑयल, सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल ETC, हैं फिर भी हमने उपर आपको 12 सबसे बेस्ट हेयर ऑयल की सूची बताई हुई हैं।

बालों को दोबारा उगाने के लिए कौन सा तेल बेहतर है?

बालों को दोबारा उगाने के लिए आंवला, भृंगराज और रीठा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के उपयोग से लाया जा सकता हैं।

बाल बढ़ाने के लिए कौन सा तेल का उपयोग करें?

बाल बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक हेयर ऑयल जैसे की नारियल के तेल, ऑलिव ऑयल, इंदुलेखा भृंगराज ऑयल, आलमंड हेयर ऑयल, नवरत्न आयुर्वेदिक कूल हेयर ऑयल, सेसा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल और कलौंजी का तेल जैसे का उपयोग कर सकते हैं।

बालों को दोबारा उगाने के लिए आप तेल कैसे बनाते हैं?

बालों को दोबारा उगाने के लिए तेल बनाना वैसे तो आसान हैं, 2 गुड़हल के फूल और लगभग 8 गुड़हल की पत्तियां में नारियल का तेल को मिक्स करके इसे पीस ले यह बन गया आपका तेल।

इसे भी पढिए:-

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top

    AdBlocker Detected!

    https://i.ibb.co/9w6ckGJ/Ad-Block-Detected-1.png

    Dear visitor, it seems that you are using an adblocker please take a moment to disable your AdBlocker it helps us pay our publishers and continue to provide free content for everyone.

    Please note that the Brave browser is not supported on our website. We kindly request you to open our website using a different browser to ensure the best browsing experience.

    Thank you for your understanding and cooperation.

    Once, You're Done?