Ayurvedic and English Medicine for Teeth Cleaning in Hindi
Daant Saaf Karne Wali Dawa Ka Naam |
क्या आप आज भी Daant Saaf Karne Wali Dawa Ka Naam ढुंड रहे हैं? अगर हा तो आज आप सही जगह पर आये हैं क्यूकी आज हम आपके लिए दांत साफ करने की आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवा का एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर लाये हैं जिसकी मदद से आप अपने पिले दांत साफ और मोती जैसे चमकदार बना सकते हैं। तो चलिये सिधा हम हमारे इस दांत साफ करने वाली दवा का नाम जाणते हैं और उसके बाद दांत साफ करने कि आयुर्वेदिक दवा को देख लेते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
दांत साफ करने की आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवा
1. लैनबेना दांत सफेद करने वाला सार
यह Lanbena Teeth Whitening Essence एक प्रकार का सिरण होता हैं जिससे दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, और इसे रोजाना मुहं में भरकर गरारा कि तरह इस्तेमाल करे ऐसा करणे से आपके दांत साफ हो जायेंगे। यह मुहं को ताजा करता हैं और दांतो को तेजी से साफ करता हैं, और यह सिरम दांतो के दाग-धब्बे पिलापण को दूर करके मुहं कि बदबू को दूर करता हैं।
2. प्रोडेन्टिम टेबलेट्स
यह Prodentim Tablets एक ऐसी दवा हैं जो खास हमारे दांतो और मसुडो के लिए बनाई गई हैं। इस दवाई में बहुत से अनोखे तत्व मिलाये गये हैं, और यह दवाई पुरी तरह से प्राकृतिक हैं। इसे आसानी से खा सकते हैं और यह बहुत अच्छी तरह से अपने दांतो को फायदा देणे में मदद करती हैं। यह हमारे मुहं के अंदर अलग तरह का एहसास देती हैं। इस दवा का सेवन दिन में 2 गोलियो के रूप में करे, और रात को ब्रश करने बाद और सुबह ब्रश करने के बाद। यह दवा हमारे दांतो कि परेशानीयो में काम आती हैं, इस दवाई के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं हैं मगर एक निश्चित मात्रा में खाणे तक ही। यह हमारे मुहं के अंदर पायरिया, कैविटी, पायरीया, गरम-थंडा लगना Etc जैसी बिमारीयो से बचाती हैं।
3. आइबुप्रोफेन ओरल
यह Ibuprofen Oral एक ऐसी दवा हैं जो हमारे दांतो में दर्द काम करने में राहत दिलाती हैं। इस दवा के और भी अन्य फायदे हैं, जैसे सिर में दर्द होणा, मासपेशियो में दर्द होणा, दात दर्द होणा Etc में। यह दवा बुखार को भी काम कर सकती हैं और छोटे-मोटे दर्द में भी आराम देती हैं, इस दवा का सेवन करने से आपको 4 से 6 घंटे का आराम मिलता हैं। इस दवा को आप गर्म दूध, और पाणी के साथ ले सकते हैं, मगर इस दवा का ज्यादा सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले क्यूकी बिना किसी परामर्ष के खाणे से यह दवा बहुत खतरनाक साइड इफेक्ट्स हमारे शरीर पर डाल सकती हैं।
हमने नीचे आपके लिए दांत साफ करने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक दवा का भी लेख लिखा हैं अगर आपको लगता हैं केमिकलं युक्त दवाई का सेवन नहीं करना हैं तो आप आयुर्वेदिक उपाय भी कर सकते हैं।
दांत साफ करने के लिए घरेलु आयुर्वेदिक दवा
1. सरसों का तेल और सेंधा नमक
अगर आप दांतो पर सरसो का तेल और सेंधा नमक को मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपके दांतो का पिलापण और पायरीया कि समस्या खत्म हो सकती हैं। सेंधा नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण और आयरन, आयोडीन, फास्फोरस, पोटेशियम, क्रोमियम, लिथियम, सोडियम, क्लोराइड जैसे तत्व मौजुद होते हैं। आप इसका उपयोग माऊथ फ्रेशनर के रूप में भी कर सकते हैं।
2. सरसों का तेल और हल्दी
हल्दी में सुजनरोधी गुण होते हैं जिससे सुजन और किटाणू, बॅड बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। अगर आप हल्दी और सरसो का तेल मिलाकर दांतो पर लगाते हैं तो ये आपके लिए एक प्राकृतिक मंजन(Toothpaste) कि तरह काम करता हैं। इससे दांतो कि मसाज करने पर पिलापण दूर हो जाता हैं और मसुडे भी मजबूत हो जाते हैं।
3. सरसों का तेल और गुनगुना पानी
आप सिर्फ सरसो के शुद्ध तेल में कुछ बुंदे पाणी को मिलाकर इसे दांतो पर लगा सकते हैं, इससे दांतो कि कई तरह कि समस्या दूर हो जाती हैं।सरसो के तेल में 2 से 3 बुंदे गर्म पाणी मिला ले और अब इसे दांतो और मसुडो पर लगाये, इसके 2 से 3 मिनटं गुणगुणे पाणी से कुल्ला करले। इससे मसुडे कि सुजन, पिलापण, दांत का दर्द और कमजोरी दूर हो जाती हैं।
4. सरसों का तेल और बेकिंग सोडा
सरसो के तेल में बेकिंग सोडा मिलाकर दांतो पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। बेकिंग सोडा को सोडीयम कार्बोनेट के रूप में भी देखा जाता हैं, जो दांतो के लिए काफी उपयोगी हैं। बेकिंग सोडा और सरसो के तेल से कुल्ला करने पर दांतो के हेल्थ में सुधार आता हैं और दांत सफेद हो जाते हैं। हालाकी इसका ज्यादा समय तक उपयोग करने से दांत खराब भी हो सकते हैं, इसलिये Week में 1 से 2 बार ही इसका उपयोग करना चाहिए।
5. सरसों का तेल और राख
आज भी आप देखते होंगे कि गांव में लोग सरसो का तेल और राख से दांत साफ करते हैं, इससे दांतो का पिलापण खत्म हो जाता हैं, और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। आप राख ले और उसमे सरसो के तेल कि कुछ बुंदे डालकर मंजन कि तरह इसका उपयोग करे, इससे दांतो का पिलापण जल्दी दूर हो जाता हैं।