ड्राई स्किन के लिए 12 बेस्ट मॉइस्चराइजर हिंदी में
Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer in Hindi |
क्या आप सर्दीयो के मौसम में Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer in Hindi की तलाश कर रहे हैं? अगर हा तो आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट में हमने ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की एक सूची तैयार की हैं जिसकी मदद से आप अपने रुखी त्वचा में बदलावं ला सकते हैं। ये तो हम भी जाणते हैं की लोगो की त्वचा एक जैसी नहीं होती हैं लेकिन त्वचा के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं, वैसे देखा जाये तो त्वचा के 3 प्रकार होते हैं, रुखी त्वचा, ऑयली त्वचा, नॉर्मल स्किन और संवेदनशील त्वचा के ही रुप हैं। इसी प्रकार की सभी स्किन के लिए चेहरे के लिए फेस क्रीम और Skin ke Liye Moisturizer अलग-अलग प्रकार के ही आते हैं। इस लिए आप का यह Dry Skin ke Liye Moisturizer ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं जो आपके ड्राइ स्किन की समस्या दुर हो सके, तो चलिए देखते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
Dry Skin Ke Liye 12 Best Moisturizer in Hindi
1. जेर्गेंस डेली मॉइस्चर ड्राई स्किन क्रीम के फायदे
यह Jergens Daily Moisture Dry Skin Cream पुरे शरीर को मॉइस्चराइज करने के हेतू बनाया गया हैं। इस लोशन का इस्तेमाल सिर्फ ड्राइ स्किन कर लिए किया जा सकता हैं, क्यूकी यह लोशन ड्राइ स्किन को पोहां और चिकनाहट दे कर 24 घंटो तक कोमल और स्वस्थ बनाता हैं। इस बेहतरीन ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर को आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. राइस सीरामाइड मॉइश्चराइजिंग क्रीम के फायदे
यह Rice Ceramide Moisturizing Cream ड्राइ स्किन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मॉइस्चराइज क्रीम हैं इस क्रीम को लगाने से आपकी ड्राइ स्किन मुलायम और सॉफ्ट होने लगती हैं और आपकी स्किन चमकदार भी हो जायेगी। यह मॉइस्चराइजर ड्राइ स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपके लिए मददगार साबित हो सकता हैं।
3. दि बाॅडी शाॅप विटामिन ई माॅइश्चर क्रीम के फायदे
यह The Body Shop Vitamin E Moisture Cream हर तरह के स्किन टाइप के लोगो के लिए बनाई गई हैं खासतैर पर ड्राइ स्किन वाले लोगो के लिए अधिक फायदेमंद साबित होती हैं। इसमर मौजुद एंटी एजिंग के गुण त्वचा पर समय से पहले झूर्रीयो को आने से रोकते हैं। साथ ही ये त्वचा को धूल-मिट्टी और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करती हैं। उयेतोय स्किन को हाईड्रेट कर उसमे निखार लाती हैं और सर्दी के मौसम में ड्राइ स्किन वालो के लिए यह Dry Skin ke Liye Moisturizer क्रीम बेहद फायदेमंद साबित होती हैं। ये त्वचा को चिपचिपा नहीं करती और कुछ ही समय में त्वचा के अंदर समा जाती हैं। ये क्रीम 4 से 5 घंटे तक स्किन को हाइड्रेट रख उसे ड्राइ नहीं होने देती हैं और इसका रोजाना उपयोग करने से त्वचा गोरी और जवां दिखने लगती हैं।
4. मामा अर्थ जेल फेस मॉइश्चराइजर के फायदे
यह Mama Earth Gel Face Moisturizer एक नॅचरल फेस जेल हैं जो ड्राइ स्किन के लिए मॉइस्चराइजर के रुप में आता हैं। यह आपकी स्किन को बहुत ज्यादा नमी प्रदान करता हैं और आपकी त्वचा की खोई हुई चमक को वपास लाने में मददगार साबित होता हैं। अगर आप इस मामा अर्थ जेल फेस मॉइश्चराइजर को स्किन को कोमल और मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको 100% रिजल्ट मिलेगा।
5. वीएलसीसी हनी माॅइश्चराइज़र के फायदे
यह VLCC Honey Moisturiser शहद के गुणो से भरपूर मॉइस्चराइज में से एक हैं और यह आपकी त्वचा को पोषण देने और उसे पुरे दिनहाईड्रेड, कोमल और मुलायम बनाये रखने के लिए मदद करता हैं। विटामीन-E, जोजोबा, बदाम, जैतून तेल एअर मेथी के गुणो से समृद्ध यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम आपकी त्वचा को गहराई तक पोषित करता हैं। यह न सिर्फ समय से पहले आने वाली झूर्रीयो को रोकता हैं बल्की त्वचा को किसी भी तरह की डार्कनेस से निजात दिलाता हैं इस लिए यह आपके लिए सबसे बेस्ट मॉइस्चराइज साबित हो सकता हैं।
6. निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम के फायदे
यह Nivea Soft Light Moisturizing Cream त्वचा को काफी ज्यादा मुलायम और चमकदार बनाने में मददगार साबित होती हैं और इस क्रीम को लगाने से त्वचा 24 घंटे तक मॉइश्चराइज रह सकती हैं। स्किन की खोई हुई नमी वापस लाने के लिए यह मॉइश्चराइजर बहुत ही मददगार हैं इसमे जोजोबा ऑयल के गुण मौजुद हैं जो स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए मदद करती हैं। अगर आप सर्दियों में ड्राई फेस को मॉइस्चराइज कैसे करें? यह सोच रहे हैं तो यह मॉइश्चराइजर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता हैं। इस मॉइश्चराइजर को सभी प्रकार की स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसे गर्मीया और सर्दी दोनो मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
7. लक्मे एब्सोल्यूट डे क्रीम के फायदे
यह Lakme Absolute Day Cream को आप दिन में चेहरे पर लगा सकते हैं, और यह आपके ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम साबित हो सकता हैं। सुरज की हानिकारक किरणो से सुरक्षा करने में मददगार हैं और आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राइ हो गई हैं तो आप इस मॉइश्चराइजर को लगा सकते हैं यह मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को सॉफ्ट और मुलायम बनाने में मदद करता हैं। इसे रोजाना लगाने से आपकी स्किन को तरोताजा और चमकदार होने के साथ-साथ मुलायम दिखने लगेगी।
8. लोटस कोकोमाॅइस्ट- कोकोआ बटर माॅइश्चराइज़िंग लोशन के फायदे
यह Lotus Cocomoist Cocoa butter Moisturizing Lotion में गुलाबजल, कोकोआ बटर, बदाम तेल और शहद के गुणो से भरपूर मॉइश्चराइजर लोशन त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम बनाता हैं। ये सभी सामग्रीय ड्राइ स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं, ये त्वचा पर आसानी से फैलकर अंदर तक समा जाता हैं। इसकी खुशबू काफी अच्छी हैं लेकिन कुछ देर बाद ये खत्म हो जाती हैं।
9. मिनिमलिस्ट मरुला ऑयल मॉइस्चराइजर के फायदे
अगर आपकी त्वचा ड्राइ और स्किन पर एलर्जी रहती हैं तो ये Minimalist Marula Oil आपके ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर साबित हो सकता हैं। क्यूकी इसे बनाने के लिए ओमेगा-9 फॅटी एसीड को अच्छी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता हैं जो रक तरह से एंटी-एलर्जी और एंटीसेप्टीक के तौर पर काम करता हैं। इतना ही नहीं इसमे मौजुद मरुला ऑयल स्किन को नरिश और सॉफ्ट करने में मदद करता हैं।
10. लया कोको बटर मॉइस्चराइज़र के फायदे
यह Laya Coco Butter Moisturizer एक नॅचरल मॉइश्चराइजर हैं जो आपकी ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर क्रीम साबित हो जाती हैं। क्यूकी इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए फोफी के बीज, शिया बटर, विटामिन-E, जैतून का तेल, टी ट्री ऑइल, नारियल का तेल और एलोवेरा जैसे जडी-बुटीयो का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसी लिए अगर आप ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर कौन सा है? सोच रहे हैं तो आपके लिए यह मॉइश्चराइजर सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं।
11. द-डर्मा कम्पनी इंस्टेंट फेस मॉइस्चराइजर के फायदे
इस The Derma Company Instant Face Moisturizer कंपनी का दवा हैं की यह मॉइश्चराइजर गंभीर रुप से रुखी त्वचा वाले पुरुष और महिलाओ को फायदे दिला सकता हैं। इसी लिए इस ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर को एक बार लगाने से भर से ये त्वचा को 72 घंटे तक मुलायम और चमकदार बने रहने में मदद करता हैं। इतना ही नहीं इसके लगातार इस्तेमाल करने से चेहरे की बारीक लकीरे और बढती उम्र के कारण होने वाली झूर्रीयो से भी राहत मिल सकती हैं। इसके अलावा ये त्वचा से केलं मुहांसे कम करने और मुहासो के निशान हटाने के लिए मददगार साबित होता हैं।
12. पल्म हेल्लो अलोए केरिंग मॉइस्चराइजर के फायदे
क्या आप सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर कौन सा है? यह बात सोच रहे हैं? अगर हा तो यह Plum Hello Aloe Caring Moisturizer आपके लिए बडा फायदेमंद साबित हो सकता हैं। यह ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर 100% जडी बुटीयो के फॉर्मुले से बना हुआ हैं। इसे बनाने के लिए मुख्य रुप से एलोवेरा और विटामीन-E का इस्तेमाल किया जाता हैं। क्यूकी एलोवेरा चेहरे को पोषण देने के अलावा त्वचा को निखारने का काम करता हैं और विटामीन-E चेहरे को चिकना बने रहने में मदद करता हैं। इसी लिए ये ड्राइ स्किन के लिए सबसे असरदार मॉइश्चराइजर माना जाता हैं।
इसे भी पढिए:-