पुरुषों(लडको) का चेहरा साफ करने वाली 9 बेस्ट क्रीम
लड़कों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम |
आपने यह लाइन तो जरूर सुनी होगी कि लड़कों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम नहीं होती और मेकअप सिर्फ लड़कियां लगाती हैं। लड़के फेस क्रीम नहीं लगाते हैं, और लड़कों के लिए कोई फेस क्रीम नहीं होती है। लेकिन यह सारी बातें झुटीं है क्योंकि फेस का ध्यान रखना लड़कों के लिए भी उतना ही जरूरी है जितना लड़कियों के लिए, और जो लड़के अपने चेहरे का ध्यान नहीं रखते हैं उन्हें लड़की कोई खास भाव नहीं देती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Ladko Ka Chehra Saaf Karne Wali Cream के बारे में बताएंगे।
{getToc} $title={Table of Contents}
लड़कों के लिए गोरा होने की सबसे बेस्ट क्रीम
1. बायोटिक बायो नारियल ब्राइटनिंग क्रीम के फायदे
यह Biotic Bio Coconut Brighting Cream सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त नारियल के गुनो से मिलकर नही ये पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम आपको गोरा बनाने के साथ ही शरीर की अंतरीक त्वचा की सुरक्षा करती है और चेहरे और गर्दन को साफ करणे के साथ आपकी त्वचा को नरम और चिकनी बनाती है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस लड़कों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम को सुबह शाम चेहरे पर लागाए तो आपका चेहरा काफी सुंदर आकर्षक और मुलायम होता है।
2. निविया पुरुषों डार्क स्पॉट रिडक्शन क्रीम के फायदे
लड़कों के लिए बनाई गई ये NIVEA Men Dark Spot Reduction Creme चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में बहुत मदत करती है! यह क्रीम किस लिए भी अच्छी है क्यूकी इसमे फिल्टर्स और लिकॉराईस एक्सट्रैक्ट देखने को मिलते है। जो फेस के दाग धब्बों को हटाने मे बहुत ज्यादा उपयोगी होता । इस फेस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है की यह स्किन पर बहुत जल्दी ओबजर्वे हो जाती है। जिससे फेस पर ऐसा लगता ही नहीं जैसे इस पर कुछ लगाया है।
3. ब्लू नेक्टर आयुर्वेदिक त्वचा ब्राइटनिंग क्रीम के फायदे
गोरा बनाने वाली इस Blue Nectar Ayurvedic Skin Breathing Cream में चंदन और एलोवेरा के साथ मुलेठी, मंजिठा और अश्वगंधा जैसे प्राचीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है जो लड़कों को गोरा बनाने वाली सभी अच्छी क्रीम है अगर इसका नियमित सही तरीके से इस्तेमाल किया जाय तो त्वचा गोरी और चमकदार, मुलायम हो जाती है। इस लड़कों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम को लगाने से त्वचा में काफी सुधार देखने को मिलता है, उम्र के साथ आने वाली त्वचा की झुर्रियों से छुटकारा मिलने के साथ ही ये क्रीम आपके चेहरे को चिकना कोमल और नरम बनाने में आपकी बहुत मदद करती है।
4. अर्बनगाब्रु इंस्टा ग्लो फेयरनेस क्रीम के फायदे
कुछ लड़कों को ऑयली स्किन की प्रॉब्लम होने के साथ-साथ पिंपल्स की भी प्रॉब्लम होती है। अगर आपके फेस पर पिंपल आते रहते हैं और आप इस चीज से परेशान हैं तो आपको इस Urbangabru Insta Glow Fairness cream से अच्छी क्रीम मिल ही नहीं सकती है क्योंकि यह क्रीम ना सिर्फ आपके चेहरे पर ग्लो लाती है बल्कि आपके फेस को पिंपल से भी बचाती हैं। इतने फीचर्स के साथ इतनी अफॉर्डेबल प्राइस आपको सिर्फ इसी क्रम में मिल सकती हैं।
5. लोटस प्रोफेशनल व्हाइटनिंग क्रीम के फायदे
जो लोग ये पूछते हैं की लड़कों के लिए सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है उनके लिए Lotus Professional Whitening Cream काफी अच्छी होगी क्योंकि इस क्रीम को लगाने से लड़कों की काली और संवाई त्वचा काफी चमकदार हो जाती है जिसे सभी त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सूरज की किरणों से सुरच्छा मिलती है और आपकी त्वचा के निखार में कोई कमी नहीं होती। इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर बेहतरीन मॉइस्चराइज़र देखने को मिलता है और अगर इस क्रीम को नियमित इस्तेमाल करें तो चेहरा मुलायम और चमकदार होने लगता है।
6. QRAA डिली डिफेन्स इंस्टंट फायरनेस क्रीम फॉर मेन के फायदे
अगर आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा है और अब आपके चेहरे पर पहले जैसी नूर नहीं रही तो आपको यह क्रीम जरूर से जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इस QRAA Daily Defence Instant Fairness Cream for Men को लगाने पर आपकी त्वचा ना सिर्फ अच्छी दिखाई देती है बल्कि यह Ladko Ka Chehra Saaf Karne Wali Cream आपके झुर्रियों को भी छुपाते हैं। जब आप इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएंगे तब आपको वैसे ही फीलिंग आएगी जैसे आपको 20 के उम्र के दिनों में आती थी।
7. लोरियल पेरिस परफेक्ट क्रीम के फायदे
अगर आपको जल्दी गोरा होना है तो आप इस L’Oreal Paris Perfect Cream को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इस क्रीम को बहुत से लोगों ने इस्तेमाल किया है जिसके रिजल्ट हमेशा पॉज़िटिव देखने को मिलते हैं और ये क्रीम जल्द से जल्द चेहरे को गोरा बनाने में उपयोगी है जो 100% रासायन मुक्त है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा के दाग धब्बे ख़त्म होते हैं और आपके सांवले रंग में चमक पैदा होती है। अधिकतर लड़के इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस क्रीम को लगाने से शरीर की त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ दिखती है अगर आप गोरा होने के लिए इसको रोजाना इस्तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में आपके शरीर का सांवला रंग गोरा रंग में बदल जाता है।
8. सीआईईएल डे स्किन ब्राइटनिंग डे क्रीम के फायदे
ज्यादातर लड़के गोरा होने के लिए आयुर्वेदिक क्रीम इस्तेमाल करना चाहते हैं इसलिए आपके लिए ये CIEL Day Skin Brightening Day Cream गोरा होने की बेस्ट क्रीम साबित होगी जो प्राकृतिक सिद्ध सामग्री के साथ तैयार किया गया है जो पैराबेंस फ़्री, थैलेट्स फ़्री, सल्फेट फ़्री, मिनरल ऑयल फ़्री और पेटा प्रमाणित 100% रासायन मुक्त गोरा होने की क्रीम है। इस क्रीम में विटामिन सी, शहतूत, क्रैनबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी जैसे अनेक तत्व शामिल हैं जो त्वचा में जान डालने का काम करते हैं जिससे आपकी त्वचा गोरी चिकनी और मुलायम होने लगती है।
9. मामाअर्थ अँटी – पोल्लुशन डेली फेस क्रीम के फायदे
अगर आपके पास इतना समय नहीं होता कि आप अपने चेहरे का ध्यान रख सके तो आपको आंख बंद करके इस Mamaearth Anti – Pollution Daily Face Cream for Dry and Oily Skin के ऊपर भरोसा करना चाहिए। क्योंकि इस लड़कों का चेहरा साफ करने वाली क्रीम में आपको बहुत सारी चीजों की बेनिफिट मिलेगी जैसे इस क्रीम में मुल्तानी मिट्टी नारियल बटर जैसे कई जरूरी तत्व मौजूद है तो यह आपके चेहरे को वाइफ रखेगी और आपके चेहरे के स्किन को ग्लो भी करेगी।
इसे भी पढिए:-
- निविया क्रीम के फायदे और नुकसान
- सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
- पेट्रोलियम जेली के फायदे और नुकसान
- मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान
- अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने वाली क्रीम
- फेयर एंड हैंडसम क्रीम के फायदे और नुकसान
- लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम के फायदे और नुकसान
- पिगमेंटेशन के लिए 7 सबसे बेस्ट विटामीन-सी सिरम
- मामाअर्थ विटामीन-सी सीरम के फायदे और नुकसान
- मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेज क्रीम के फायदे और नुकसान