Patanjali Divya Dhara In Hindi: पतंजलि दिव्य धारा दवा के फायदे, नुकसान और उपयोग

Benefits, Side Effects, and Uses of Patanjali Divya Dhara Medicine in Hindi

Patanjali Divya Dhara In Hindi
Patanjali Divya Dhara In Hindi
आज के इस Patanjali Divya Dhara In Hindi ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की पतंजली दिव्य धारा दवा के फायदे, नुकसान और उपयोग किस प्रकार किया जाता हैं। ध्यान रहे इस लेख को पुरी तरह पढणे के बाद ही इस आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करे।

बरसात के मौसम की सुरुवात में खासी और जुखाम का होणा एक आम्ही बात हैं, मौसम बदलने के दौरान लोग अक्सर बिमार रहते हैं। पतंजली आयुर्वेद की दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नाम बन चुका हैं और लोग इसके प्रॉडक्ट पर भरोसा भी करते हैं। इसी कारण लोगो के मन में एक सवाल पैदा होता हैं की खासी और जुकाम के लिए पतंजली की कौन सी दवा हैं। अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल हैं तो इस पतंजलि दिव्य धारा दवा के फायदे, नुकसान, उपयोग और कीमत ब्लॉग पोस्ट में इसी का जवाब जाणते हैं।


{getToc} $title={Table of Contents}

Benefits and Side Effects of Patanjali Divya Dhara Medicine in Hindi


1. सर्दी और जुकाम के लिए पतंजलि दिव्य धारा के फायदे:

सर्दी और जुकाम या किसी तरह की एलर्जी की वजह से अगर आपकी नाक बंद हो गई हैं या सांस लेणे में तक्लिफ हो रही हैं तो पतंजली दिव्य धारा का उपयोग करे। इसके लिए आधे या 1 लिटर गर्म पाणी में 4 से 5 बुंदे दिव्य धारा की डाले और फिर ऊसपे भाप ले। ऐसा करने से नाक खुलं जाती हैं और आप आराम से सांस ले पाते हैं।

2. सिरदर्द के लिए पतंजलि दिव्य धारा के फायदे:

ज्यादा काम करने या फिर देर तक मोबाईल और लॅपटॉप का उपयोग करने पर सिरदर्द होणा आम्ही बात हैं। अगर आपको अक्सर सिरदर्द की समस्या रहती हैं तो पतंजली दिव्य धारा का इस्तेमाल करे। इसमे मौजुद कपूर और पेपरमिंट सिरदर्द से जल्दी राहत दिलाने में मदद करते हैं। सिरदर्द से राहत पाने के लिए पतंजली दिव्य धारा की 3 से 4 बुंदे ले और इसे माथे पर लगाकर हलके हाथो से मसाज करे। इसकी 2 से 3 बुंदे हथेली पर लेकरं सुघणे से भी सिरदर्द से आराम मिलता हैं।

पतंजलि दिव्य धारा के नुकसान: Divya Dhara Side Effects in Hindi

पतंजली दिव्य धारा एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा हैं और इसका किसी भी प्रकार का कोई खतरनाक साइड इफेक्ट अभि तक देखणे को नहीं मिला हैं। लेकिन इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे तो आपके लिए बेहतर होगा। इसके अलावा यदी इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह की समस्या महसूस हो तो इसका उपयोग तुरंत बंद करे और इस विषय में तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करे, और एक बात इस Patanjali Divya Dhara In Hindi का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचे।

पतंजलि दिव्य धारा का उपयोग कैसे करें: How to Use Patanjali Divya Dhara in Hindi

जैसे उपर मैने बताया हैं की यह दवा कई समस्याओ के इलाज में उपयोगी हैं। इसलिए हर समस्या के इलाज के लिए इसके सेवन करने का तरिका भी अलग हैं। आईये जाणते हैं अलग-अलग समस्याओ में पतंजली दिव्य धारा का उपयोग कैसे करे।

अलग-अलग समस्याओ में पतंजली दिव्य धारा का उपयोग कैसे करे?


1. सिरदर्द:-

इस तेल की कुछ बुंदे हथेली पर लेकरं सूंघें या माथे पर मालिश करे।

2. पेट दर्द, गैस, अपच, बदहजमी:-

1 कप गुणगुणे पाणी में 3 से 4 बुंदे दिव्य धारा की डाले और पी जाये।

3. खांसी, सर्दी-जुकाम, अस्थमा:-

2 से 3 बुंदे हाथ पर लेकरं सूंघें या फिर सिने पर इस तेल से मालिश करे।

पतंजलि दिव्य धारा की कीमत:- Patanjali Divya Dhara Price in Hindi

पतंजली आयुर्वेद की अधिकारिक वेबसाईट के अनुसार, पतंजली दिव्य धारा के 10 ML वाले पॅक की किमत 45 रुपय हैं। आने वाले दिनो में इस प्रॉडक्ट की किमत और पॅक साईज में बदलावं हो सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top