चेहरे के दाग धब्बे हटाने की पतंजली क्रीम
पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम |
आज काल मार्केट में पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम तेजी से पॉप्युलर हो रही हैं, इसका कारण यह हैं की यह पुरी तरह से आयुर्वेदिक हैं और ज्यादा महंगी नहीं हैं। यूं तो लोग अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए लाखो रुपय खर्च कर देते हैं और महंगे-महंगे ब्युटी ट्रीटमेंट, प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं। अगर अब आपको इतने पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं गिरेगी क्यूकी हमने आपके लिए पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का एक ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं। जिससे आपको कम पैसो में ज्यादा मुनाफा होगा, तो चलिए जानते है Patanjali Ke Daag Dhabbe Hatane Wali Cream के बारे में।
{getToc} $title={Table of Contents}
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम
1. पतंजलि दिव्य कांति लेप के फायदे
इस पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम Patanjali Divya Kanti Lep बनाने के लिए नॅचरल जडी बुटीयो का इस्तेमाल किया गया हैं। दिव्य कांति लेप बेहद ही असरदार लेप हैं जो पिंपल्स और पिंपल्स के दाग धब्बे हटाने की समस्या को जल्द ही दूर करता हैं। चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए इस दिव्य कांती लेप का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
2. पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम के फायदे
यह Patanjali Anti Wrinkle Cream जीन लोगो के चेहरे पर ज्यादा झूर्रिया, रुखापन और दाग धब्बे हैं उनके लिए पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली बेस्ट क्रीम मानी जाती हैं। इस क्रीम के अंदर एलोवेरा जूस, बादाम का तेल, चिरौंजी का तेल, गेंहू का तेल, मंजिष्ठ घनसत्व, रक्तचन्दन घनसत्व, हल्दी घनसत्व, खीरे का रस, पपाया पल्प, बनाना पल्प, जैतून का तेल, मसूर दाल घनसत्व, लोधा और अनंतमूल जैसी शक्तिशाली आयुर्वेदिक जडी बुटीयो का मिश्रण किया गया हैं। इस ड्राई स्किन के लिए एंटी-एजिंग क्रीम को चेहरे पर फेस वॉश करने के बाद 2 से 5Gm मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाया जाता हैं। दिन में 2 बार इस क्रीम के उपयोग से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।
3. पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे
इस Patanjali Tejus Beauty Cream का उपयोग पिंपल्स के दाग धब्बे और झाइयों को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। यह चेहरे की चमक को बढाता हैं और चेहरे को साफ करता हैं इसके साथ इस क्रीम की खुशबू भी बेहद अच्छी होती हैं।
4. पतंजलि एप्रिकॉट फेस स्क्रब के फायदे
यह Patanjali Apricot Face Scrub ब्लॅकहेड्स को हटाता हैं और उभरते हुए पिंपल्स को हटाने का काम करता हैं। यह एक बेहद अच्छा फेसवॉश हैं जो पर्याप्त झाग देता हैं और चेहरे को गहराई से साफ करता हैं। एक बेहद अच्छी खुशबू भी छोडता हैं और इसमे पैराबेन नामक तत्व होता हैं जो पिंपल्स के दाग खत्म करने में मदत करता हैं।
5. पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे
यह Patanjali Ka Aloevera Gel लगाने से चेहरे की चमक बढती हैं और ये बालो से लेकर स्किन तक के लिए फायदेमंद होता हैं। एलोवेरा जेल में एलोईन नाम का तत्व पाया जाता हैं और यह प्राकृतिक तत्व नॉनटॉक्सिक हाइपरपिगमेंटेशन उपचार के रुप में असरदार काम करता हैं। एलोवेरा जेल का उपयोग करने के लिए सोने से पहले प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाये और सुबह हलके गुणगुने पानी से धो डाले।
उपर तो आपने पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम देखी हैं मगर मैने इस लेख में दो ऐसी क्रीम्स ऍड की हैं जिसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिए क्यूकी यह क्रीम पुरी तरह आयुर्वेदिक हैं और इसके फायदे भी होते हैं।
6. लोटस ऑर्गेनिक्स+ कीमती ब्राइटनिंग क्रीम के फायदे
यह Lotus Organics+ Precious Brightening Cream लडके और लडकीयो के सभी प्रकार के की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं और यह लोटस ऑर्गेनिक्स+ कीमती ब्राइटनिंग क्रीम 100% ऑरगॅनिक फेस क्रीम हैं। यह क्रीम आयुर्वेदिक तत्वो से मिलकर बनी हैं जिसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे कम होते हैं और त्वचा स्मूद, मुलायम गोरी और चमकदार होती हैं। अगर आप गोरा होने के लिए क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो धूप में हानिकारक UVA/UVB किरणो से चेहरे की त्वचा को सुरक्षा मिलती हैं जिससे आपका चेहरा कडी से कडी धूप में भी खिला-खिला दिखता हैं।
7. बायोटिक कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम के फायदे
यह Biotique Coconut Whitening & Brightening Cream नारियल के प्राकृतिक गुणो से मिलकर बनाई गई हैं और आपके चेहरे पर इंस्टेन्ट ग्लो लाने में मदद करती हैं। ये क्रीम 100% प्राकृतिक होती हैं जिसे लडके और लाडकीया गोरा होने के लिए लगा सकते हैं। ये क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेस्ट हैं, जो त्वचा के रंग को हल्का बनाती हैं और चेहरे को गोरा बनाने में मदद करती हैं। इस क्रीम की यह खासबात है की यह दाग धब्बे भी कम करती हैं और यह क्रीम हानिकारक केमिकल से मुक्त होती हैं। इसमे किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं पाया जाता हैं जो त्वचा को नुकसान पहुचाता हो।
इसे भी पढिए:-
- पिगमेंटेशन के लिए फेशियल किट
- पतंजलि की दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम
- विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- काले दाग हटाने वाली 12 सबसे बेस्ट क्रीम
- प्लम विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- पतंजली एंटी रिंकल क्रीम के फायदे और नुकसान
- पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान
- चेहरे के पिंपल्स हटाने के लिए 12 सबसे बेस्ट क्रीम
- गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
- पिगमेंटेशन के लिए 7 सबसे बेस्ट विटामीन-सी सिरम