सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन
सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन |
सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन मिलना आज कल के ऑनलाईन मार्केट में मुश्किल भरा हो रहा हैं क्यूकी आज कल नये-नये प्रॉडक्ट लॉन्च हो रहे हैं इस वजह से लोगो को दिक्कत हो रही हैं की सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है? हैं यह ढुंडणे के चक्कर में न जाने कितने सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन होते हैं लेकिन मिलना मुश्किल होता हैं। आपकी इस समस्याओ को दूर करने के लिए हमने आज इस Sawali Skin Ke liye Best Foundation ब्लॉग पोस्ट को लिखा हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन से कंपनी का है?
1. वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन के फायदे
यह Wet n Wild Photo Focus Foundation सबसे बेस्ट साबित होगा और यह फाउंडेशन आपकी स्किन को हर तरह की लाइटिंग में नॅचरल इफेक्ट देता हैं। इसे 7 तरह की लाइटिंग के अंदर टेस्ट किया गया हैं इसलिए अब आपको आपका फोटो सेशन अच्छी तरह हें करने से कोई रोक नहीं सकता हैं।
2. 330 टॉफ़ी कारमेल में मेबेलिन फ़िट मी मैट + पोरलेस फ़ाउंडेशन के फायदे
यह Maybelline Fit Me Matte + Poreless Foundation In 330 Toffee Caramel फाउंडेशन सांवली स्किन के लिए सबसे बेस्ट हैं। इस Sawali Skin Ke liye Best Foundation में मॅट फिनिश हैं और मध्यम कवरेज देता हैं इसके पहनाने का समय 5 से 6 घंटे का होता हैं। यदी आप ऑयली स्किन वाली सांवली लडकी हैं तो यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन साबित हो सकता हैं।
3. गोल्डन हनी में नायका स्किनजेनियस स्कल्पटिंग और हाइड्रेटिंग फाउंडेशन के फायदे
अगर आपकी स्किन ड्राय हैं तो आप इस Nykaa SKINGenius Sculpting & Hydrating Foundation in Golden का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फाउंडेशन में ह्यालुरोनिक एसिड होता हैं जो की स्किन में मॉइश्चर को बनाये रखने मर मदद करता हैं और एक बात इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलता हैं, और त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए मदद भी मिलती हैं।
4. लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन इन नेचुरल शेल के फायदे
यह Lakme Perfecting Liquid Foundation In Natural Shell हल्का शेड हैं और इसमे निश्चित रुप से पिले रंग के उपर हैं जो सांवली स्किन को डार्क नहीं बनायेगा, जैसे की नाम से ही पता चलता हैं, यह एक तरल सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन हैं जो बनावट में हलकी हैं। यह प्रमुख खामियो पर मध्यम कवरेज और छोटी खामियो के लिए उच्च कवरेज प्रदान करने का काम करता हैं। ये मॅट फिनिश लूक देता हैं और इसकी किमत भी कम हैं।
5. रेवलॉन कलरस्टे फुल कवर फाउंडेशन के फायदे
इस Revlon Colorstay Full Cover Foundation को सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए बेस्ट फाउंडेशन हैं और इसमे SPF15 हैं। इस Savli Skin Ke liye Best Foundation का शेड का नाम टोस्ट हैं जो अपने स्किन कलर को मॅच करके इसके अलग-अलग शेड्स हैं, उसे भी ले सकती हैं। यह लिक्विड फॉर्म में हैं जो त्वचा में आसानी से ब्लेड हो जाता हैं और यह फेस पर 6 से 7 घंटेतक टीका रहता हैं।
6. चंबोर शीयर डिलाइट अल्ट्रा मैट ऑयल फ्री फाउंडेशन के फायदे
इस Chambor Sheer Delight Ultra Matte Oil Free Foundation In Ginger में मलाईदार बनावट हैं जो त्वचा में अच्छी तरह सर मिक्स होती हैं। यह हल्का फाउंडेशन हैं जो चेहरे से भी बाहर आ जाता हैं लेकिन दाग धब्बो को छिपाने के लिए आपको एक अतिरिक्त कन्सिलर की जरुरत पडेगी। इसमे सेमी मॅट फिनिश हैं और इसमे SPF नहीं हैं। यह हिंदुस्थान में सांवली त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन में से एक हैं।
7. मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन सैंड ग्लो के फायदे
यह Mamaearth Glow Serum Foundation Sand Glow सांवली स्किन को टोन करने के लिए सुटेबल हैं और इस फाउंडेशन में विटामीन-C और हल्दी के गुण भी मिलते हैं। विटामीन-C और हल्दी यह दोनो ही हमारे त्वचा के लिए अच्छे साबित होते हैं। यह 8 से 10 घंटे तक चेहरे पर टीका रह सकता हैं और यह बिना किसी चिपचपाहट की त्वचा में ग्लो लाता हैं। एक हल्के सिरम के फॉर्मुले के तौर पर बनाया गया हैं जो स्किन में जल्दी से ब्लेड हो जाता हैं। इसमे काफी सारे शेड्स उपलब्ध हैं तो आप अपनी त्वचा पर लगाकर ट्राय करें और इस्तेमाल करें।
8. लोटस हर्बल्स प्योर रेडियंस मैट ग्लो डेली फाउंडेशन के फायदे
इस Lotus Herbals Pure Radiance Matte Glow Daily Foundation In Caramel में SPF20 होता हैं जो हल्का होता हैं और स्किन को बेदाग बनाने के लिए ये काफी अच्छा फाउंडेशन हैं। यह बहुत ही अच्छा कवरेज प्रदान करता हैं। गर्मीयो के दौरान इसकी औसात रहने की शक्ती होती हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राय हैं तो इसका इस्तेमाल करें यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन साबित हो सकता हैं।
9. लोरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल मेकअप फाउंडेशन के फायदे
यह Loreal Paris True Match Super Blendable Makeup Foundation In Golden Cappuccino सांवली सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसमे बहुमुखी पंप पॅकेजिंग हैं जो हम कही भी जाये तब इसे अपने साथ ले जा सकते हैं। इस सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन में एक तरल स्थिरता हैं जो त्वचा में आसानी से मिश्रित होती हैं। यह फाउंडेशन चेहरे को ग्लोइंग लूक देता हैं। यह ऑयली स्किन पर ऑक्सीकरण कर्ता हैं लेकिन ड्राय स्किन पर अच्छा रहता हैं। इसमे SPF17 होता हैं और ये फाउंडेशन Sawali Skin Ke liye Best Foundation साबित होता हैं।
10. एवन सरल सुंदर ताजा रेडियंस जेल फाउंडेशन के फायदे
यह Avon Simple Pretty Fresh Radiance Gel Foundation In Natural Beige एक नॅचरल ग्लो प्रदान करती हैं। इस फाउंडेशन से ज्यादा कवरेज की उम्मीद न करे। अपने पिले रंग के टोन के कारण यह सांवली स्किन वाली महिलाओ के अनुरूप होगा। हालाकी गहरे रंग की त्वचा के लिए यह चमकदार त्वचा का कास्ट दे सकता हैं इसलिये इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन पर यह ज्यादा देर तक नहीं टिकता लेकिन ड्राय स्किन पर यह 5 घंटे तक रहता हैं। मेकअप करते वक्त फाउंडेशन लगाया जाता हैं लेकिन होता यह हैं की मेकअप कुछ ही देर में पिघलने लगता हैं। अचानक से स्किन चमकने लगती हैं, जिससे पुरा लूक ही खराब हो जाता हैं