ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा
Triglyceride Ke Liye Ayurvedic Dawa Patanjali |
क्या आप Triglyceride Ke Liye Ayurvedic Dawa Patanjali की तलाश कर रहे हैं अगर हा तो आज आपकी तलाश को रोक डीजीए क्यूकी आज हमने आपके लिए ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा का लेख लिखा हैं तो चलिए देखते हैं कोलेस्ट्रॉल की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि किस प्रकार हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
Triglyceride Ke Liye Ayurvedic Dawa Patanjali in Hindi
1. ट्राइग्लिसराइड के लिए पतंजलि गुग्गुल के फायदे
गुग्गुल एक औषधीय पैधा हैं इसका इस्तेमाल अन्य आयुर्वेदिक योग बनाने में किया जाता हैं। इससे तैयार होने वाली गुग्गुल प्रकरण की दवाई बहुत फायदेमंद होती हैं। ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने के लिए गुग्गुल का उपयोग करना बहुत फायदेमंद साबित होता हैं।
2. ट्राइग्लिसराइड के लिए पतंजलि दिव्य हृदयामृत वटी के फायदे
दिव्य हृदयामृत वटी को बनाने के लिए अर्जुन, पुनर्नवा, प्रवाल, जहर मोहरा भस्म और अन्य सामग्रीयो को मिलाकर बनाया जाता हैं। इन सभी सामग्री में औषधीय गुण होते हैं, जो रक्त में फॅट को कम कर सकते हैं। इससे ट्राइग्लिसराइड का लेवल सामान्य हो सकता हैं। इसके अलावा यह दवा हर्ट की आर्टरी में प्लाक को जमने से रोकने में मदद करती हैं।
3. ट्राइग्लिसराइड के लिए अर्जुन के फायदे
अर्जुन का पैधा हर्ट के लिए बहुत गुणकारी होता हैं। इससे बनी दवाये जैसे अर्जुन क्वाथ, अर्जुनारिष्ट, अर्जुन कैप्सूल इत्यादी का उपयोग दिलं की कमजोरी की समस्या में किया जाता हैं। ट्राइग्लिसराइड बढने पर इनका सेवन करना बहुत लाभकारी साबित होता हैं।
4. ट्राइग्लिसराइड के लिए पतंजलि त्रिफला चूर्ण के फायदे
त्रिफला चूर्ण का उपयोग पाचन से जुडी समस्याओ में किया जाता हैं। यह कब्जनाशक औषधी हैं और ट्राइग्लिसराइड बढ जाने पर त्रिफला चूर्ण का सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित होता हैं।
5. ट्राइग्लिसराइड के लिए प्रभाकर वटी के फायदे
हाई ट्राइग्लिसराइड की समस्या को ठीक करणार कर लिए प्रभाकर वटी का उपयोग कर सकते हैं। इसे अर्जुन की छाल, शिलाजीत, अभ्रक भस्म व तुगाक्षीरी जैसी आयुर्वेदिक सामग्रीयो के मिश्रण से बनाया जाता हैं। इन प्राकृतिक सामग्रीयो के कारण यह कई औषधीय गुणो से समृद्ध होती हैं। यह दवा हर्ट की मांसपेशियों की कार्यप्रणाली में सुधार कर हृदय रोगो से बचाने का काम करती हैं। साथ ही यह शरीर में वात दोष को भी संतुलित करती हैं, इस प्रकार से यह ट्राइग्लिसराइड को नियंत्रित करने में मदद कर सकती हैं।
इसे भी पढिए:-