Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj: यूरिन में प्रोटीन आने का आयुर्वेदिक इलाज करने के लिए अपनाएं ये यूरिन की आयुर्वेदिक दवा

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj in Hindi

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj
Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj

क्या आप Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj की तलाश कर रहे हैं? अगर हा तो आप सही जगह पर आये हैं। पेशाब शरीर की गंदगी बाहर निकालती हैं और ये गंदगी फिल्टर करने का काम करती हैं। जब इन किडनीयो में कोई दिक्कत आणा शुरु होती हैं तो ये अपना 100% नहीं दे पाती हैं और फिर हो जाती हैं गडबड। इसी लिए आपको इन सारी दिक्कतो का सामना ना करना पडे इस लिए इस यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज ब्लॉग पोस्ट को लिखा हैं।


{getToc} $title={Table of Contents}

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj in Hindi


1. यूरिन में प्रोटीन में धनिया पानी के फायदे

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj
Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj


यदी आपको UTI या पेशाब में झाग आने की समस्या हैं तो आप 1 कप पाणी में आधा चम्मच साबूत धनिया डालकर उबाले। जब पाणी आधा हो जाये तो इसे गुणगुणा करके दिनभर में 2 बार पीए। धनिया के बीज में मूत्रवर्धक और रोगानुरोधी तत्व मौजुद होते हैं। ये झागदार पेशाब और UTI के लक्षणो को कम करते हैं।

2. यूरिन में प्रोटीन में ब्लूबेरी का जूस के फायदे

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj
Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj


सुबह आप सबसे पहले 1 ग्लास ब्लूबेरी का जूस पिएं। जब तक युरियन ट्रैक्ट इन्फेक्शन, पेशाब से झाग आणा या बदबू आणा ना बंद हो जाये, इस जूस का सेवन करें। इस जूस में एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य कई कम्पाउंड मौजुद होते हैं, जो UTI का कारण बनने वाले किटाणूओ का नाशिक कर देते हैं। आप बेरीज में दुसरे फलो का भी सेवन नाष्टे में कर सकते हैं।

इसे भी पढिए:-
वायु गोला की आयुर्वेदिक दवा
हाइड्रोसील का आयुर्वेदिक उपचार
पैर की ब्लॉक नसों को खोलने का उपाय
कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज


3. यूरिन में प्रोटीन में क्रेनबेरी जूस के फायदे

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj
Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj


आधा कप करौंदे का जूस को आधा कप पाणी में मिलाकर पी सकते हैं। ब्लूबेरी का जूस की तरह ही क्रेनबेरी जूस भी UTI झागदार पेशाब का नॅचरल इलाज हैं।

4. यूरिन में प्रोटीन में अदरक के फायदे

Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj
Urine Mein Protein Aana Ayurvedic Ilaj


अदरक कई तरह की समस्याओ को फुर्र करने के लिए बेहतरीन मसाला हैं। एक चम्मच सुखा अदरक, आधा चम्मच शहद और 1 कप पाणी ले। अब इस पाणी को उबाले और इसमे अदरक को डालकर थोडी देर के लिए छोड दे। इसे छान ले और शहद मिला दे। अब इस हर्बल टी को धीरे-धीरे पिये। दिन भर में 2 बार यह चाय पियेंगे तो अदरक में मौजुद इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल तत्व ब्लैडर में होने वाले इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन को कम करता हैं।

यूरिन में प्रोटीन आना आयुर्वेदिक इलाज पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


पेशाब में प्रोटीन आना कैसे बंद करें?

पेशाब पे प्रोटीन आना बंद करना हैं तो आपको अदरक का सेवन करना चाहिए।

क्या पेशाब में प्रोटीन ठीक हो सकता है?

जी हा ठीक हो सकता हैं आपको सिर्फ अदरक, धनिया वाला पानी, ब्लूबेरी का जूस, और क्रेनबेरी जूस का सेवन करना चाहिए।

आयुर्वेद द्वारा पेशाब में प्रोटीन कैसे कम करें?

आयुर्वेद द्वारा पेशाब में प्रोटीन कम करने के लिए अदरक, धनिया वाला पानी, ब्लूबेरी का जूस, और क्रेनबेरी जूस का सेवन करे। लेकिन आप अपने डॉक्टर से परामर्ष जरुर ले।

यूरिन में प्रोटीन आने पर क्या nahi खाना चाहिए?

यूरिन में प्रोटीन आने पर आपको मसालेदार भोजन, एसिडिक फ्रूट्स जैसे कि संतरा या नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढिए:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top