Vaseline Cream ke Fayde aur Nuksan: वैसलीन क्रीम के फायदे / नुकसान और उपयोग

वैसलीन क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग

Vaseline Cream ke Fayde aur Nuksan
Vaseline Cream ke Fayde aur Nuksan


आज हम बात करते हैं Vaseline Cream ke Fayde aur Nuksan के उपर दोस्तो आप सभी को तो पता हैं, वैसलेन किस कंपनी का नाम हैं और किसी प्रकार की कंपनी हैं और इसके उपयोग क्या हैं। वैसलेन के बारे में तो लगभग सभी जाणते हैं। लेकिन इसके फायदे के बारे में कम ही लोगौ को अच्छी तरह से नॉलेज हैं। अगर आपको वैसलीन क्रीम के फायदे और नुकसान नहीं पता हैं तो कोई बात नहीं आज के इस ब्लॉग पोस्ट में HarShBhai.com पर आपको इसी की पुरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। तो आइये जाणते हैं Vaseline Cream ke Fayde aur Nuksan किस प्रकार हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

वैसलीन लगाने के फायदे: Vaseline Benefits in Hindi


1. रुखी कोहनियो को मुलायम बनाये

कोहनी की त्वचा को कोमल व सुंदर बनाने के लिये भी वैसलीन के फायदे अच्छे है। यह त्वचा को हाइड्रेट राखाने का काम करती है, जिससें रुखी त्वचा से मुक्ति मिलति है। अगर आपकी कोहनीयों की त्वचा भी बहुत ज्यादा रुखी रहती है तो आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह कोहनियों का कालापन दूर करने मै भी मदत कर सकती है।

2. लिपिस्टिक के दाग से बचाये

अगर आप चाहती है की लिपस्टिक लगते समय, इसके दाग दांतों पर न लगे तो लिपिस्टिक लागाने से पहिले दांतों पर थोडा वैसलीन लगा ले। इससे दांतों पर लिपिस्टिक के दाग नही लगेंगे और आपको एक अच्छा लूक मिलेगा। होंठों को कोमल और मुलायम बनाये। वैसलिन लागाने के फायदे की आगे बात करे,तो यह फटे होंठों की सबसे अच्छी दवा माना जाता है।

3. बालों के लिए वैसलीन के फायदे

त्वचा के साथ – साथ बालों के लिए भी वैसलिन के फायदे अच्छे है। बालो पर वैसलिन के उपयोग से घुंगराले व उलझें बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह बालों को स्ट्रेट करणे मै मदत करता है। साथ ही एक अच्छा हेअर स्टाईल बनाने के लिए भी थोडी मात्रा मै वैसलीन का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखे की बालों पर ज्यादा मात्रा मै भी वैसलीन का उपयोग नही करना चाहीए।

4. त्वचा पर वैसलीन लगाने के फायदे

वैसलीन का सबसे बड़ा फायदा कि यह त्वचा का रुखापन दूर करके, त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने मै मदत करती है। चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र के रूप मै आप इसका उपयोग कर सकते हैं। चेहरे के आलावा आप इसे हाथों और पैरों पर भी लगा सकते हैं। सर्दियों मै त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए यह एक बेस्ट और किफायती प्रॉडक्ट है।

5. फटे होंठों का उपचार

तो यह फटे होंठों के उपचार मै भी काम आता है। पेट्रोलियम जेली को फटे होंठों की सबसे अच्छी दवा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ फटे होंठ नरम व मुलायम होते है, बल्कि यह होंठों का कालापन दूर करके उन्हे खूबसूरत बानाने मै भी मदत करता है।

होंठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए वैसलीन मै थोडी दरदरी पीसी हुई चिनी मिक्स करके,इसे होंठों पर लागाकर हल्के हाथों से रगडे और फिर पाणी से इसे साफ कर ले। यह लिप स्क्रब की तरह काम करता है और होंठों की डेड स्कीन निकलने मै मदत करता है। साथ ही साथ रात को सोने से पाहिले होंठों पर वैसलीन लगाने से भी लाभ मिलता है।


वैसलीन लगाने के नुकसान: Vaseline Side Effects in Hindi


त्वचा पर वैसलीन लगाने से पहले त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें, गंदी त्वचा पर इसका उपयोग न करें। एक चिकना और भारी एहसास कपडों पर दाग लागने की संभावना एक चिकना और भारी एहसास कपडो पर दाग लगने की संभावना, जब आपकी त्वचा के साथ हवा और बाहरी नमी का नियमित आदान- प्रदान नही होता है तो त्वचा शुष्क हो जाती है।

वैसलीन लगाते समय या इससे मेकअप हटाते समय ध्यान रहे की यह आंखो के अंदर न जाए, इससे आँखो मै जलन हो सकती है। यदी आपकी त्वचा तैलीय है तो मुहासे बढ़ जाते है।

पेट्रोलियम अवयवों का उपयोग जब कुछ लोग अपनी त्वचा पर पौधे के उत्पाद को पसंद कर सकते हैं।


छोटे बच्चों पर भी वैसलीन का ज्यादा उपयोग नही करना चाहीए।

साथ ही बच्चो को पेट्रोलियम जेली की गंध से भी दूर राखना चाहीए।

इसे भी पढिए:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top